जिला मुख्यालय कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा ने शिरकत की और इस दौरान जहां उन्होंने विभिन्न टुकडिय़ों की सलामी ली तो वहीं उन्होंने कुल्लवी वेश भूषा में सजे हुए नृतकों के साथ कुल्लवी नाटी डाली। गौरतलब है कि कुल्लू के ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस में निकाली भव्य परेड की सलामी कृषि मंत्री डॉक्टर राम लाल मारकंडा ने ली और तिरंगा फहराया।
परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड्स, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट्स एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न शिक्षण संस्थान व संस्थाओं के कलाकार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज गौरव की बात है दिल्ली में कुल्लू दशहरा की भव्य झांकी निकाली गई। यह देवभूमि के लोंगों के लिए गौरव की बात है। इस दौरान मंत्री ने जिलावासियों। और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस साल रोहतांग टनल का कार्य पूरा होगा और टनल तैयार के होगी। उन्होंने कहा कि टनल पूर्व प्रधानमंत्री स्व, अटल विहारी बाजपेयी की देन है।