Follow Us:

नगरोटा सूरियां में 87 करोड़ से बनेगा गज खड्ड पर पुल

|

 

Nagrota Surian road renovation: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के नगरोटा सूरियां में 10 करोड़ रुपये की लागत से 8.5 किलोमीटर लंबी नगरोटा सूरियां-लंज सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर सड़कों का निर्माण समृद्धि और विकास का प्रतीक है। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) III के तहत ज्वाली क्षेत्र में 76 करोड़ रुपये की लागत से 71 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों का उन्नयन किया जा रहा है। इन सड़कों के निर्माण में फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़कों की स्थायित्व अवधि 10 वर्ष तक होगी। निर्माण करने वाली कंपनियां पांच साल तक सड़कों की मेंटेनेंस करेंगी। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और समयसीमा का पालन करने का निर्देश दिया।

नगरोटा सूरियां क्षेत्र में विकास की बात करते हुए उन्होंने बताया कि गज खड्ड पर 87 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनाया जाएगा, और इसके लिए धन आवंटित कर दिया गया है। कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए 47 लाख रुपये की लागत से नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। वहीं, पेयजल समस्या के समाधान के लिए 28.25 करोड़ रुपये की लागत से चार ट्यूबवेल और 23 पानी के टैंक बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 37 करोड़ रुपये की लागत से मल निकासी परियोजना का निर्माण किया जाएगा।

कृषि मंत्री ने जन समस्याओं को भी सुना और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ज्वाली क्षेत्र में सड़कों और पुलों का जाल बिछाया गया है और हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।