अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एक फरवरी को हिमाचल मे होनी तय है. बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होगी. इस बाबत जानकारी देते हुए हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष अमित नंदा ने बताया कि बैठक मे सभी प्रदेशों के कांग्रेस अनुसूचित जाति के अध्यक्ष भाग ले रहे हैं. नंदा ने बताता SC, ST इंचार्ज डॉ. के. राजू समेत कांग्रेस अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोतिया भी बैठक में शामिल होंगे.
हिमाचल कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अमित नंदा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति कार्यकारिणी की बैठक कल 01 फरवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होगी. उन्होंने कहा कि बैठक में विशेष रूप से SC, ST, OBC, और माइनोरिटी इंचार्ज डॉ. के. राजू शामिल होंगे. नंदा ने बताया की इसके अलावा कांग्रेस अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोतिया भी बैठक में हिस्सा लेंगे . नंदा ने बताया कि इस बैठक में सभी प्रदेशों के अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज के लिए कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किन वादों को शामिल किया जाना चाहिए इन सब बातों को लेकर विचार विमर्श होगा.
वहीं इस दौरान लोकसभा टिकट को लेकर कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित नंदा ने बताया की कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. यहां हर एक कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है. उन्होंने कि कांग्रेस पार्टी के अंदर का लोकतांत्रिक माहौल ही इसकी खूबसूरती है. जो अन्य राजनीतिक पार्टीयों में नजर नहीं आता. उन्होंने कहा कि टिकट तय करना आलाकमान की जिम्मेदारी है. हाई कमान जिसको टिकट तय करेगा वह सभी को मान्य होगा. साथ ही उन्होंने युवाओं को बढ़ावा देने को लेकर कहा कि वह भी इस बात की पैरवी करते हैं कि पार्टी में युवाओं को मौका मिलना चाहिए.