Follow Us:

लाहौल-स्पीति के डाइट के लिए होने वाली हवाई उड़ान रद्द

गौरव, कुल्लू |

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के डाइट  के लिए होने वाली हवाई उड़ान रद्द हो गई है। मंगलवार को डाईट के लिए शैडयूल के मुताबिक यह तीसरी उड़ान होनी थी हालांकि इससे पहले घाटी के भुंतर से उदयपुर, तिंदी के लिए पहली उड़ान संयुक्त रूप से भरी गई और दूसरी उड़ान स्तींगरी के लिए भरी गई।

इन दोनों उड़ानों के माध्यम से करीब 80 यात्रियों को रोहतांग के आरपार किया। लेकिन तीसरी उड़ान डाईट के लिए होनी थी लेकिन, रोहतांग की पहाड़ियों में मौसम खराब होने के कारण हैलीकॉप्टर ने भुंतर एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरी जिस कारण उड़ान को रद्द करना पड़ा। लिहाजा, अब जनजातीय विभाग हिमाचल प्रदेश से आने वाले नए शैडयूल के मुताबिक आगामी उड़ानें होंगी।

उड़ान प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि इन दो उड़ानों के माध्यम से करीब 80 यात्रियों को दर्रा के आरपार करवाया गया। लिहाजा तीसरी उड़ान को मौसम खराबी के कारण रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि  कुल्लू से लाहौल जाने वाले करीब 365 यात्रियों ने हवाई उड़ान के माध्यम से लाहौल जाने के लिए आवेदन कर रखा है।