भुंतर-चंडीगढ़ के बीच चल रही एयर इंडिया की एटीआर 72 हवाई सेवा करीब दो महीने के लिए बंद हो गई है। अधिकारिक तौर पर 4 दिसंबर से 31 जनवरी तक उड़ानें नहीं होंगी। सर्दी में चंडीगढ़ में भारी कोहरा होने से एयर इंडिया ने यह निर्णय लिया गया है। वहीं, उड़ान बंद होने से घाटी के पर्यटन कारोबारियों में निराशा है। इससे कुल्लू-मनाली के विंटर सीजन को नुकसान होगा। दिल्ली-भुंतर के बीच एयर इंडिया से यह सेवा सुचारु रूप से चलती रहेगी।
बता दें कि भुंतर-दिल्ली के बीच हवाई सेवा सुचारू रहेगी। हालांकि इसके टाइम में बदलाव किया गया है। अब दिल्ली से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर जहाज उड़कर 9 बजकर 40 मिनट पर भुंतर लैंड करेगा। भुंतर से 10 बजकर 40 मिनट पर चलकर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली लैंड करेगा।