Nahan Cricket Tournament: नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में धारटीधार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े धूमधाम से हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘खेल खेलो, नशा छोड़ो’ थीम के तहत किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना और नशे से दूर रखना था। समापन समारोह में स्थानीय कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
अंतिम मुकाबला खैरी और लाना पालर टीम के बीच हुआ, जिसमें लाना पालर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक लाख रुपये का पुरस्कार जीत लिया। वहीं, उपविजेता टीम को ₹50,000 का पुरस्कार दिया गया।
विधायक अजय सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस आयोजन की सराहना की और कहा कि युवाओं में इस प्रकार के आयोजनों के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि युवाओं की ऊर्जा खेल के मैदानों में लगाई जाए, जिससे वे नशे की लत से दूर रह सकें। उन्होंने वर्तमान समय में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर चिंता जताई और नशे के खिलाफ सामूहिक लड़ाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
सोलंकी ने इस बात पर भी बल दिया कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को खेल में प्रोत्साहन मिलेगा और उनका ध्यान सकारात्मक गतिविधियों में लगेगा। अंत में, उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया।