कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां उपमंडल के पठियार के युवा अंकेश चौधरी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 800 मीटर दौड़ में गोल्ड जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। अंकेश की इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बधाई दी है।
पठियार के एक आम परिवार में पिता हंस राज और मां सुषमा देवी के घर पैदा हुए होनहार बेटे अंकेश के राष्ट्रीय स्तर पर चमकने की कहानी बेहद रोचक है। अंकेश को यूं तो स्पोर्ट हॉस्टल ऊना की खोज कहा जा सकता है, लेकिन कई प्रतियोगियों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंकेश की उपलब्धियों को सरकार ने नजर अंदाज ही किया।
जिंदगी में ऐसे आया बदलाव …
अंकेश की जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब उसकी प्रतिभा को देखते हुये आर्मी स्पोर्ट्स अकादमी पुणे में प्रशिक्षण की व्यवस्था करवाई। प्रशिक्षण से अंकेश की प्रतिभा निखर कर सामने आई और अंकेश का एथलीट चमक कर सामने आया।