Himachal Pradesh Youth Congress: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के आंतरिक चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद हमीरपुर से विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी गई। अखिलेश चौधरी को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया। वह हमीरपुर जिले से इकलौते उम्मीदवार हैं, जो प्रदेश महासचिव पद पर चुनकर आए हैं। इससे पहले, अखिलेश चौधरी सोशल मीडिया के जिला कोर्डिनेटर और विधानसभा युवा कांग्रेस के महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर संगठन में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वहीं, हमीरपुर शहरी ब्लॉक से अनिरुद्ध ठाकुर ने भारी मतों से जीत हासिल की और अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए। अनिरुद्ध ठाकुर इससे पहले एनएसयूआई के हमीरपुर कॉलेज के कैंपस अध्यक्ष भी रहे हैं। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष टोनी ठाकुर, डॉ. चंदन राणा, भारत यात्री ज्योति खन्ना, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शिवांशु धीमान, नीलम, मोहित, सुमित और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। अखिलेश चौधरी और अनिरुद्ध ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि वह कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा को युवाओं तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे, ताकि युवा कांग्रेस को मजबूत किया जा सके।