लाहौल स्पीति में लगातार बदल रहे मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी तक लाहौल-स्पीति सहित मनाली में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
वहीं, लाहौल में हिमखंड गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रख लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें और घरों से दूर न जाएं। बता दें कि लाहौल-स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में खराब मौसम लोगों के लिए आफत बना हुआ है। यहां की मयाड़ घाटी में बर्फबारी के कारण विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है, वहीं, सड़क मार्ग बंद होने से घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कट गया है।
प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी तक अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि लाहौल-स्पीति में आने वाले 3 दिनों में भारी बर्फबारी हो सकती है और कुछ स्थानों पर हिमखंड भी गिर सकते हैं। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट पर रखा है।