Categories: हिमाचल

कुल्लू में क्वारंटीन काट रहे सभी 2137 लोग स्वस्थ, 4350 लोगों की स्वास्थ्य जांच पूरी: गोविंद ठाकुर

<p>कुल्लू जिला में लॉकडाउन आरंभ होने से पहले देश के विभिन्न भागों से आए जिला के सभी 2137 लोगों को क्वारंटीन पर रखा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी लोगों की चिकित्सा जांच की है और सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं। इनके परिवार के 2213 सदस्यों की भी स्वास्थ्य जांच की गई है और वे भी सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इनके अलावा, विदेशों से आए 301 लोगों की भी घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच करने पर उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया है। यह जानकारी वीरवार को कुल्लू अस्पताल परिसर में वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दी।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच के लिए 450 टीमें गठित</strong></span></p>

<p>गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला की समूची आबादी के लगभग 4.54 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच का कार्य आज से आरंभ किया गया है। इसके लिए जिलाभर में स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा समेकित बाल विकास परियोजना विभागों की 450 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच करेंगी ताकि किसी एक व्यक्ति में भी कोरोना के लक्षणों के प्रति आंशका न रहे। सभी टीमों को वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य जांच का यह कार्य अगले 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जिला के सभी विकास खण्डों में इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली गई है। अभियान का डाटा रोजाना ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>6000 प्रवासी मजदूरों को राशन, दवाईयां वितरित</strong></span></p>

<p>वन मंत्री ने कहा कि जिला के विभिन्न भागों में 6000 से अधिक प्रवासी लोगों को राशन प्रदान किया गया है। जिन लोगों को दवाईयों की आवश्यकता पड़ी, उन्हें दवाईयां भी वितरित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में रह-रहे सभी प्रवासी लोगों का पूरा ध्यान रखा जा जा रहा है। इस संबंध में मंत्री बार-बार सामाजिक संस्थाओं व आम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि प्रवासी मजदूरों में कोई एक भूखा न रहे, सभी को मिलकर सरकार के इस प्रयास में अपना योगदान करना है।</p>

<p><strong><span style=”color:#e74c3c”>1.84 लाख लोगों को प्रदान किए जाएंगे मुफ्त चावल</span></strong></p>

<p>गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश के सभी बी.पी.एल., अंत्योदय अन्न योजना परिवारों तथा प्राथमिक गृहस्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अगले तीन माह तक पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति मुफ्त प्रदान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में इस प्रकार के 46133 परिवारों के लगभग 1.84 लाख लोगों को इस निःशुल्क राशन की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने राशन प्राप्त करने वाले लोगों से अपील की है कि वे डिपो में राशन लेते समय सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। डिपो होल्डरों को भी इस संबंध में सोशल डिस्टेन्सिग मानदण्डों की पालना करने को कहा गया है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>जिला के छः गौ-सदनों में 2000 गौवंश</strong></span></p>

<p>वन मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर छोडे़ गए गौ और बछड़े सभी को गौ सदनों तक पहुंचाने के प्रयास किए गए हैं। इससे गौ सदनों में क्षमता से अधिक गौवंश हो गया है और इस दबाव से निपटने के लिए स्थानीय निकाय, प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला में छः गौसदन हैं जिनमें लगभग 2000 गऊओं की देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने घास-चारे को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रखा है और पंजाब व हरियाणा प्रदेशों से चारे के ट्रक गौ सदनों के लिए आ रहे हैं। &nbsp;</p>

<p>इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय जनता से भी गौ सदनों के लिए घास इत्यादि दान करने की अपील की थी और अब बड़ी संख्या में लोग घास व चारा देने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गऊएं जो गौ सदनों तक नहीं पहुंच पाई हैं, उन्हें भी वाहनों के माध्यम से चारा डालने के लिए कहा गया है। गोविंद ठाकुर ने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि उनके आस-पास कोई भी प्राणी भूखा न रहे, इस बात का सभी ख्याल रखें। विशेषकर बेसहारा कुत्ते जो होटल और ढाबों इत्यादि बंद होने की वजह से भूख से जूझ रहे हैं, उनके आक्रामक होने का भय है, इसलिए इन्हें खाना प्रदान करना सभी का कर्तव्य बनता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगभग सभी जगहों पर कुत्तों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है।</p>

Samachar First

Recent Posts

मोहाली में छह मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी

Mohali building collapse: पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब…

3 minutes ago

हिमाचल युवा बेरोजगार महासंघ 23 दिसंबर को मंडी में करेगा धरना प्रदर्शन

  Unemployment Himachal: हिमाचल युवा बेरोजगार महासंघ ने प्रदेश सरकार की नई नीतियों और अधूरी…

11 minutes ago

युवा कांग्रेस में नए नेतृत्व की शुरुआत, अखिलेश और अनिरुद्ध की जीत

  Himachal Pradesh Youth Congress: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के आंतरिक चुनावों के परिणाम घोषित…

3 hours ago

राहुल गांधी पर हिंसा के आरोप को कांग्रेस ने बताया कुंठित मानसिकता

Rahul Gandhi BJP Conspiracy: कांग्रेस के प्रदेश पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने गृह मंत्री…

3 hours ago

हाईकोर्ट के आदेश के बाद चमियाणा अस्पताल में सोमवार को शुरू होगी ओपीडी

शिमला के चमियाणा अस्पताल में सोमवार से शुरू होगी 6 ओपीडी हाईकोर्ट के आदेश के…

3 hours ago

मंडी में दिव्यांगजनों को वितरित किए गए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण

Mandi Divyangjans Empowerment: जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से मंडी…

3 hours ago