लाहौल-स्पाति की का मुख्यालय केलांग में उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आज ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उन्होंने बताया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं और भविष्य की कार्ययोजना की प्रस्तुतियां तैयार करेंगे। घाटी में बढ़ रही पर्यटन गतिविधियों और स्वच्छ्ता के विषय पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, स्वच्छता के नियमों को लागू करने के लिए योजना बनाई जाएगी और खुले में स्लाटर करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन स्लाटर होऊस बनाने के लिए प्रक्रिया जल्दी ही शुरू करेगा लेकिन तब तक यह मांस बिक्रेताओं को स्वयं ही सुनिश्चित करना पड़ेगा कि खुले में स्लाटर न करें।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है की लाहौल-स्पीति में आवारा पशुओं की कोई मौजूदगी नहीं है, आवारा कुत्तों की संख्या का पता लगाकर पशु-चिकित्सा विभाग 30 दिसम्बर तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। उन्होंने सरकारी भूमि हस्तांतरण के केस और लाहौल-स्पीति में आवंटित जलविद्युत परियोजनाओं की सूची भी जल्द बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने जनमंच, हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, नई राहें-नई मंज़िलें, आदि योजनाओं की भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।