फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में अब हर सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं। अस्पताल में जहां पहले कार्डियोलाॅजी, आर्थो, सर्जरी, कैंसर, किडनी, मेडिसिन, गैस्ट्रोएंटरोलाॅजी (पेट व आंत रोग), यूरोलाॅजी, ईएनटी विभाग में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही थीं, वहीं अब नवजात शिशुओं के लिए भी हिमकेयर में फ्री उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
जिसके चलते अब प्रिमेच्योर बेबी तथा कम वजन वाले बच्चों के लिए लेवल थ्री एनआईसीयू की सुविधा हिमकेयर में निःशुल्क रहेगी।
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के नवजात रोग विशेषज्ञ डाॅ पुनीत आनंद ने कहा कि अस्पताल के नवजात रोग विभाग में लेवल थ्री एनआईसीयू के अलावा अत्याधुनिक एलईडी फोटो थैरेपी, जिसमें नवजात शिशुओं को जोंडिस (पीलिया) तथा अन्य सभी प्रकार के रोगों के लिए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में फ्री उपचार सुविधा का शुभारंभ किया गया है।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के रिप्रेजेंटेटिव मैनेजमेंट कमेटी दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है.
जहां हर सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है और अस्पताल में सारी सुविधाएं हिमकेयर में फ्री उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में प्रिमेच्योर नवजात बच्चों के लिए एनआईसीयू सुविधा, पीलियाग्रस्त नवजात की एलईडी फोटो थैरेपी, कम वजन वाले बच्चों की देखरेख की व्यवस्था, समस्त नवजात शिशु रोगों का उपचार एवं शिशु की उचित देखभाल की सुविधा उपलब्ध है।
दीपक लट्ठ ने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा का लेवल थ्री एनआईसीयू, जहां अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ पुनीत आनंद, जिन्हें नवजात रोगों में दस वर्षों से अधिक का अनुभव है, साथ ही ट्रेंड स्टाफ अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है।
इस मौके पर फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन, चिकित्सा अधिक्षक डाॅ कर्नल एसएस परमार, एचआर हैड राजीव ठाकुर एवं पब्लिक रिलेशन विभाग से शेखर कोहली भी उपस्थित रहे।