Follow Us:

पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर अनशन पर बैठीं अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की पदाधिकारी

मनोज धीमान |

धर्मशाला पुरानी पेंशन योजना बहाली और अन्य मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा पदाधिकारी निशा कटोच ने उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के बाहर अमरणशन शुरू कर दिया है। निशा कटोच की स्वास्थ्य जांच का जिम्मा डॉक्टरो की दो सदस्यों वाली टीम को सौंपा गया है। डॉ. कविता ठाकुर ने निशा कटोच का रूटीन स्वास्थ्य चेकअप किया।

स्वास्थय चेकअप में निशा कटोच स्वस्थ पाई गई। निशा कटोच की स्वास्थ्य जांच का निर्देश  ज़िलाधीश  कांगड़ा द्वारा दिया गया है। ज़िलाधीश राकेश प्रजापति ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठी महिला के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर की जा रही है।

आमरण अनशन पर बैठी निशा कटोच ने कहा है कि जब तक सरकार  उनकी मांगों को नहीं मानती है। तब तक अनशन जारी रहेगा। तीन दिन बीत जाने के बाद भी सरकार और  प्रशासन का कोई भी नुमाईंदा आमरण अनशन स्थल पर बात-चीत करने नहीं आया। निशा कटोच ने कहा कि उन्हें  कर्मचारियों ओर समाजिक सगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।