Follow Us:

शिमला काली बाड़ी मंदिर में अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता “नाटकबाज” का आयोजन

पी. चंद, शिमला |

सार्थक सांस्कृतिक संघ करनाल जो कि उत्तर भारत की रंगमंचीय क्षेत्र की प्रसिद्ध संस्था है द्वारा शिमला काली बाड़ी मन्दिर हाल में अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता "नाटकबाज" का आयोजन किया जा रहा है। सार्थक के निर्देशक संजीव लखनपाल नें बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन गत 4 वर्षों से शिमला में किया जा रहा है। इस बार प्रतियोगिता में 9 राज्यों की 18 नाट्य मंडलियां एवं 270 कलाकार भाग के रहे हैं।

चार दिवसीय ये प्रतियोगिता सात नवम्बर से 10 नवम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस 10 नवम्बर को स्तम्भकार पूर्व नोकरशाह निवास जोशी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएंगे। इस अवसर पर रंगमंच क्षेत्र की मुख्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। अब तक भारत भर से ग्यारह हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है। इस बार नाटकबाज लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड इंदौर से शरद सबल को, नाटकबाज थेटर प्रोमोटर अवार्ड रोहतक से विश्वदीपक त्रिखा को जबकि नाटकबाज युवा रंगकर्मी अवार्ड मनीष जोशी को प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान में प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला प्रदान किया जाता है।

अभी तक प्रतियोगिता में डाल्टन गंज, जमशेदपुर, दिल्ही, सहारनपुर, बीकानेर, झारखंड, मणिपुर, शाहजहांपुर, देहरादून, सहारनपुर के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। निर्णायक मंडल में चक्रेश, सचिन शर्मा कम तरुण मिसरा सम्मिलित है। प्रतियोगिया के अवसर पर नाट्य निर्देशकों के अतिरिक्त सुशांत लखनपाल, मेघराज लुथरा, तरुण विरमानी एवं संजीव लखनपाल उपस्थित रहे।