Follow Us:

धार्मिक सौहार्द के लिए सर्वदलीय बैठक, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए संयुक्‍त समिति

|

 

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क

Shimla: धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए राज्य सचिवालय में शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की अध्‍यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध के बाद पूरे प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स की नीति बनाने बनाने के लिए संयुक्‍त समिति के गठन का सर्वसम्‍मति से प्रस्‍ताव पारित कया गया। यह समिति पूरे प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नीति बनाने का काम करेगी। वहीं शिमला में संजौली विवाद का कानूनी हल निकाले जाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह,भाजपा से रणधीर शर्मा,माकपा नेता राकेश सिंघा,आप के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर व स्थानीय विधायक हरीश जनारथा माैजूद रहे।

बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में मौजूद सभी राजनीतिक दलों ने राज्य में संस्कृति, शांति और सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ समय से जो झगड़ा था, उससे स्थिति बिगड़ी और लोगों ने एक समुदाय के प्रति गुस्सा महसूस किया गया। कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी को काम करने का अधिकार है। सब लोग अपनी सीमाओं के अंदर काम करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी मुद्दे पर युवा लड़ जाते है और स्थानीय लीडरशिप उसमे अपनी राजनीति के लिए आगे बढ़ती है। फिर कहीं न कहीं ऐसी स्थिति पैदा होती है कि छोटी सी बात किसी मुद्दे के रूप में सामने आती है। सीएम ने कहा कि बैठक में सभी पार्टियों से विचार विमर्श किया। सभी का मानना है कि हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है। यहां किसी धर्म, समुदाय को काम करने से मना नहीं है, लेकिन जो भी हो कानून के दायर में हो। कोई ऐसी बात न हो जिससे किसी समुदाय, धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे।