Follow Us:

शिमला में भारी बर्फबारी से सभी मार्ग बंद, सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी

|

पहाडों की रानी शिमला की सुन्दरता और भी निखरकर सामने आती है जब ये सफेद बर्फ से ढक जाती है। शिमला में पिछले कल से लगातार बर्फबारी हो रही है और अब आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। शहर की सडकों पर बर्फ हटाने का काम जारी है मगर लगातार हो रही बर्फबारी से यातायात बहाल नहीं हो पा रहा। वहीं, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बर्फबारी को देखते हुए शिमला मे जरूरी वस्तुओं की दुकाने खोलने का समय शाम 6 बजे तक बढाया है। गौरतलब है कि कोरोना नियमो के अनुसार रविवार को इन दुकानो का समय 8 से दोपहर 1 बजे तक सीमित कर दिया गया था।

वहीं, शिमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग सभी मुख्य मार्ग अवरुद्ध हैं। प्रशासन द्वारा बर्फ हटाने का कार्य जारी है। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को गैरजरूरी यात्रा से बचने की अपील की गई है। बता दें कि शिमला के जाखू में अब तक डेढ फुट बर्फ पडी है। कुफरी ,खिड़की, खड़ापत्थर और नारकंडा में डेढ से अढाई फुट तक बर्फ की सतह बिछ चुकी है। जिला में अधिकतर क्षेत्रों मे बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में बर्फ गिरने का सिलसिला चलता रहेगा।