-
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल ने उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और सत्रों की शुरुआत की
-
अमेज़न के विशेषज्ञों ने बिज़नेस कम्युनिकेशन पर छात्रों से संवाद किया
-
आगामी महीनों में और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों व कार्यशालाओं की योजना
Industry-integrated education: बाहरा यूनिवर्सिटी का अल्फा स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी अब रोज़गार-केंद्रित शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। विश्वविद्यालय ने उद्योगों की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों और व्यावसायिक सत्रों की एक शृंखला की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए पूरी तरह तैयार करना है।
इसी क्रम में हाल ही में अल्फा स्कूल ने बिज़नेस कम्युनिकेशन पर एक गेस्ट एक्सपर्ट लेक्चर आयोजित किया, जिसमें अमेज़न जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी के विशेषज्ञ ललित और अक्षोम ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। सत्र में छात्रों ने आधुनिक व्यावसायिक संचार, इंटरव्यू स्किल्स और क्लाइंट मैनेजमेंट जैसे विषयों पर सीधा संवाद किया।
इस सत्र का आयोजन महानिदेशक श्री आर. एम. भगत, रजिस्ट्रार विनीत कुमार, और इंडस्ट्री-एकेडेमिया कोलैबोरेशन निदेशक सुश्री साक्षी मेहता के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उन प्रयासों का हिस्सा है, जिनके ज़रिये अल्फा स्कूल छात्रों को बिज़नेस कम्युनिकेशन, डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, फिनटेक, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक विषयों में दक्ष बना रहा है।
सुश्री साक्षी मेहता ने स्पष्ट किया, “हम चाहते हैं कि हमारे छात्र न केवल डिग्री के साथ बल्कि ऐसे कौशलों के साथ विश्वविद्यालय से बाहर जाएं, जो उन्हें प्रतिस्पर्धी नौकरी बाज़ार में सफल बना सकें। हमारे कार्यक्रम इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के सहयोग से डिज़ाइन किए गए हैं ताकि छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल का संतुलन मिल सके।”
इस सत्र में छात्रों की उत्साहजनक भागीदारी और वक्ताओं के प्रेरणादायक अनुभव इस बात का प्रमाण हैं कि छात्रों को प्रत्यक्ष उद्योग अनुभव देने की दिशा में ऐसे आयोजन अत्यंत प्रभावी हैं।
मीडिया व जनसंपर्क प्रमुख श्री गौरव बाली ने जानकारी दी कि आने वाले महीनों में कई अन्य गेस्ट लेक्चर्स, वर्कशॉप्स और प्रमाणपत्र कोर्सेस की योजना है, जिससे बाहरा यूनिवर्सिटी का अल्फा स्कूल उत्तर भारत में रोजगार-केंद्रित शिक्षा का नेतृत्वकर्ता बनता जा रहा है।



