Follow Us:

शिमला में अजब गजब की प्रेम कहानी

डेस्क |

शिमला: पहले पति को छोड़ खुद भागी माँ फिर नाबालिग बेटी को भी अम्बाला के लड़के के साथ भगाया और अब पिता ने शिमला में दर्ज करवाई एफआईआर. आपको बता दें कि नाबालिग बेटी के साथ लड़के द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाए गए है.  शिमला के सदर थाने में धारा 363, 376 व पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शिमला के राकेश कुमार शिमला में मामला दर्ज कराया कि उसकी पत्नी ने जीवा लाल के साथ शादी कर ली है। इसकी पत्नी तथा जीवनलाल ने इसकी रजाबंदी के बिना इसकी नाबालिक बेटी को एक लड़के के साथ अम्बाला भेज दिया। इस लड़के ने इसकी बेटी के साथ अम्बाला में कुकर्म किया है।