➤ माता चिंतपूर्णी महोत्सव और माता बगलामुखी मंदिर से लौटते समय दो बाइकें आमने-सामने टकराईं
➤ चार युवकों की मौत, जिनमें दो सगे भाई शामिल; एक युवक पीजीआई में गंभीर
➤ हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर, लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया
अंब-मुबारिकपुर मार्ग पर कलरूही पुल के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर में दो सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। ये सभी युवक माता चिंतपूर्णी महोत्सव और माता बगलामुखी मंदिर से लौट रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार पांचों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने आसब खान (19) निवासी अलोह और निखिल, निवासी सेक्टर-56 चंडीगढ़ को मृत घोषित किया।
गंभीर हालत के कारण तीन अन्य घायलों को ऊना और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। लेकिन जख्म गहरे होने के कारण आसब के बड़े भाई इमरान (22) ने रात करीब 1:30 बजे, जबकि रोहन (17) पुत्र सुशील कुमार ने सोमवार दोपहर पीजीआई में दम तोड़ दिया। वहीं अमित, निवासी सेक्टर-56 चंडीगढ़, फिलहाल गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है। इस दिल दहला देने वाले हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक और स्तब्धता में डाल दिया है।



