जिला शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने आज यहां बचत भवन में जिला स्तरीय नाबार्ड की अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने नाबार्ड की प्रदेश में ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने में और समावेशी समाज के निर्माण में अहम योगदान की सराहना की। अमित कश्यप ने बताया कि नाबार्ड द्वारा फल उत्पादन, सब्जियां, डेयरी, मौन पालन औऱ मशरूम उत्पादन में सहयोग कर रहा है औऱ कृषक उत्पादक संगठनों, कलस्टर के तहत लघु एवं सीमांत किसानों औऱ बागवानों को तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने विशेषकर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादों को विपणन सुविधा प्रदान करने में नाबार्ड का आभार व्यक्त किया, जिससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण औऱ समावेशी समाज के निर्माण को संबल प्रदान हुआ है।
उपायुक्त ने नाबार्ड के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे ठियोग औऱ मशोबरा खंड को सब्जी उत्पादन के लिए विकसित करें और यहां पर कृषक उत्पादक संगठनों और कलस्टर विकसित करे, जिससे क्षेत्र के लोगों को विशेषकर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो और वे आत्मनिर्भर बन सके।