ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने शनिवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहणी में 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इम मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं से कनेक्शन के लिए कोई अतिरिक्त खर्चा वसूल नहीं करेगा।
मीटर तक बिजली पहुंचाने के लिए सर्विस वायर और अन्य सामग्री बोर्ड ही लगाएगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। दूरदराज क्षेत्रों में विद्युत कर्मचारियों की कमी दूर करने के लिए आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं को आउटसोर्स पर तैनात किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मोहणी गांव में बनने वाले सब-स्टेशन से मंडी, कुल्लू जिला के सराज क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक पंचायतों की वोल्टेज समस्या दूर हो जाएगी। अनिल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हिमाचल में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत आम घरों में छोटे-छोटे सौर संयंत्र लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है और इन संयंत्रों से अतिरिक्त बिजली को प्रदेश सरकार खरीदेगी।