किसी ने खूब कहा है कि बेईमानों के शहर में ईमानदारों की कमी नहीं होती। ऐसा ही एक वाक्या सोलन शहर में सामने आया। जहां एक ऑटो चालक ने इमानदारी की मिसाल उस समय सामने आई जब सोलन के ऑटो चालक सुभाष ने एक महिला का ऑटो में गिरा हुआ पर्स लौटा दिया। पर्स में लगभग 6 हजार रूपये, एटीएम कार्ड , पेन और आधार कार्ड सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
ऑटो चालक की इस ईमानदारी को देखते हुए आज सोलन पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑटो चालक सुभाष को शॉल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसपी मोहित चावला ने कहा कि ऑटो चालक सुभाष ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा की ऑटो चालक ने बिना किसी लालच के महिला को उसका पर्स वापिस किया है। इसलिए पुलिस विभाग द्वारा आज उन्हें सम्मानित किया गया है।