Follow Us:

शिक्षा मंत्री का ऐलान,प्रदेश में अब नहीं खुलेंगे नए कॉलेज

मनोज धीमान |

शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की एक बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री ने कहा अब ने हिमाचल में नए कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। हिमाचल में साक्षरता की समस्या नहीं, बल्कि क्वॉलिटी एजुकेशन पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए अब शिक्षकों की रिटायरमेंट एकैडमिक सेशन में ही होगी।

वर्कशाप शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सौजन्य से सचिवालय में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति को लेकर एक सुझाव यह भी आया है कि भारत की हिमालयन स्टेट्स के लिए एक अलग नीति बने। इसके लिए जल्द ही एक सेमिनार आयोजित करने की योजना है।

इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड ने मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान छेड़ने का भी निर्णय लिया है जो जल्द शुरू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल के 3391 स्कूलों में पिछले साल से प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू कर दी हैं और साढ़े तीन सौ स्कूलों में इस बार से शुरू की हैं। सरकार का प्रयास है कि अगर स्कूलों में जगह हो तो आंगनबाड़ी और प्री प्राइमरी कक्षाएं एक साथ चलाई जाएं।