Follow Us:

गुस्साई अध्यापिका ने छुरी दिखाकर धमकाया, शिकायत दर्ज

DESK |

जिले के नाचन विधानसभा व सुंदरनगर उपमंडल में आने वाली पलौहटा सरकारी पाठशाला में बच्चों ने अपनी अध्यापिका का पढ़ाते हुए एक विडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया। पता चलने पर इससे गुस्से में आई अध्यापिका ने कक्षा में बच्चों को बुलाकर मेज पर प्लेट में रखी छुरी दिखाकर कथित तौर पर धमकाया कि बताओ यह विडियो किसने बनाया है और किसने वायरल किया है। छुरी व अध्यापिका का गुस्सा देख बच्चे सहम गए और इसकी भनक मिलते ही स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। शिकायत प्रिंसिपल तक पहुंच गई ।

स्थिति गंभीर देख कर प्रिंसिपल ने भी स्कूल प्रबंधन व स्टाफ के समक्ष सारा ब्यौरा रखा। हालांकि पांच सैकंड के इस विडियो में कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे अध्यापिका को गुस्सा आता और छुरी दिखाकर बच्चों को धमकाना पड़ता। मामला ने तूल पकड़ा और रविवार को स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने इसकी लिखित शिकायत प्रिंसिपल व अधिकारियों का कर दी। इस बारे में प्रिंसिपल धनी राम का कहना है कि घटना वाले दिन वह चुनावी ड्यूटी पर थे, 26 अप्रैल को आए हैं, मामले को आपसी बातचीत से निपटाने का प्रयास होगा और जैसा उपर से आदेश आएगा उस पर अमल किया जाएगा।

स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष बनीता ने कहा कि अध्यापिका के छुरी दिखाने व धमकाने से बच्चे सहमे हुए हैं, ऐसी घटनाओं की पुनरावति ने हो, यह सुनिश्चित करने के लिए शिकायत की गई है। उक्त अध्यापिका का कहना है कि वह तो विडियो बनाने वाले बच्चे का नाम जानना चाहती थी, उसकी कोई गलत मंशा नहीं थी। उसका मकसद बच्चों को डराने या दबाव डालने का कतई नहीं था। फिलहाल बच्चे कक्षा में विडिया बनाना, वायरल करना और अध्यापिका का स्कूल कक्ष में छुरी लेकर आना उसे मेज पर रखकर बच्चों से पूछना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।