अनुराग ठाकुर के राज्य मंत्री बनने के साथ ही अब सांसद का अगला मिशन हमीरपुर लोकसभा के लिए सपष्ट होता नज़र आ रहा है। लोकसभा में कई नए कार्यक्रम शुरु होने जा रहे हैं। जैसा की अनुराग ठाकुर ने ''समाचार फर्स्ट'' से बात करते हुए कहा था कि सबसे पहली नियुक्ति टेबल टेनिस फेडरेंशन के उपाध्यक्ष की हुई। अनिल कौशल को हिमाचल टेबल टेनिस फेडरेंशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ये नियुक्ति हिमाचल टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने की है। अनिल कौशल बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और हाल ही में लोकसभा चुनावों में पूर्ण कालिक के रूप में पार्टी के लिये काम किया है।
अनिल कौशल ने बताया की प्रदेश सचिव यश पाल राणा ने उन्हें इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह जिम्मेदारी जो मुझे अनुराग ने दी है उसको मैं पूरी तरह से निभाऊंगा।
वहीं, युवाओं में उनकी नियुक्ति को लकर खुशी है, नितिन, माइकल और अश्वनी कहते हैं की एसे कर्मठ कार्यकर्ता को नेता अगर आगे लेकर आते हैं तो ये आने वाले समय में बीजेपी के लिए और हमीरपुर में शुभ संकेत है।