Follow Us:

कुल्लूः पशु पालन विभाग और उद्यान विभाग ने लगाए जागरुकता शिविर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाए जा रहे एक महीने के प्रदेशव्यापी अभियान के तहत आज कुल्लू जिले विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी विभागों और स्थानीय निकायों ने आम लोगों को जागरुक किया। नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष नीना ठाकुर, अन्य पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक रैली निकालकर शहरवासियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया और उनसे नशा निवारण अभियान में सक्रिय योगदान देने की अपील की। मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में भी व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पशु पॉलीक्लीनिक मौहल के पशु चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों ने गांव हुरला में पशु चिकित्सा शिविर लगाया तथा शिविर में आने वाले पशु पालकों को नशे के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया।

 उद्यान विभाग की टीम ने आनी उपमंडल के गांव कराणा और लोट में जागरुकता शिविर लगाए। विभाग की नोडल अधिकारी डा. बिंदू शर्मा ने बताया कि इन शिविरों के दौरान उद्यान अधिकारियों ने किसानों-बागवानों को विभिन्न सब्सिडी योजनाओं और नकदी फसलों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इसके साथ-साथ उद्यान अधिकारियों ने लोगों को अपने आस-पास नशीले पदार्थों की खेती, तस्करी या सेवन पर कड़ी नज़र रखने की नसीहत भी दी। उन्होंने किसानों-बागवानों से कहा कि अगर इस तरह के मामले उनके ध्यान में आते हैं तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। डा. बिंदू शर्मा ने बताया कि इन जागरुकता शिविरों में बड़ी संख्या में किसानों-बागवानों ने भाग लिया।

लोक संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल चलाएंगे जागरुकता अभियान
 
आम लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने कुल्लू जिला में भी विशेष अभियान आरंभ किया है। इसी अभियान के तहत विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल कुल्लू जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को जागरुक करेंगे।

विभाग से संबद्ध मन्नत कला मंच और गीत-संगीत कला मंच के लोक कलाकार मंगलवार से जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार मन्नत कला मंच और गीत-संगीत कला मंच के लोक कलाकार ग्राम पंचायत कटराईं, बैंची, नेउली, हुरला, कलैहली, रोट, देहुरी, धाउगी, मंगलौर, थाटीबीड़, चनौन, पलाहच और ग्राम पंचायत बलागाड़ में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।