हिमाचल प्रदेश में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र ने प्रदेश सरकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हस्तक्षेप के बाद केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने केंद्रीय टीम को प्रदेश के दौरे पर भेजने का निर्णय लिया है. इसकी पुष्टि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य स्वदेश ठाकुर ने की है.
स्वदेश ठाकुर ने कहा कि जैसे ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को प्रदेश में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने तुरंत केंद्रीय पशु पालन राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान से इस बारे बात की. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस बीमारी की रोकथाम के लिए पशु विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम को बिलासपुर में भेजने का निर्णय लिया है.यह टीम सोमवार को सबसे पहले जिला प्रशासनिक अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों का की जानकारी लेगी. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. वायरस की रोकथाम के लिए नि:शुल्क दवाइयां और वैक्सीन उपलब्ध करवाएंगे.
स्वदेश ठाकुर ने बताया कि पशुपालन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में अभी तक 3,155 मवेशी लंपी वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 127 की मौत हो चुकी है. उन्होंने ने बताया कि केंद्रीय टीम सोमवार को बिलासपुर पहुंचेगी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और पशुपालकों से भी मिलेगी. लंपी वायरस से पीड़ित पशुओं के उपचार के लिए नि:शुल्क दवाइयां और वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की संख्या बढ़कर 2630 पहुंच गई है. इस बीच 35147 एक्टिव केस हैं, जबकि 61201 पशु इस संक्रमण से ग्रसित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…