Follow Us:

सरकारी भवन के लिए भूमि दान करने वालों के नाम पर लगेगी पट्टिका: अनिरुद्ध सिंह

भूमि दान करने वालों के नाम पर सरकारी भवनों में लगेगी पट्टिका
नाला में नए पंचायत घर का लोकार्पण और चियोग में तीन सड़कों का शिलान्यास
मंत्री अनिरुद्ध सिंह बोले- समाजसेवी कार्यों को याद रखेगी आने वाली पीढ़ी



कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई रफ्तार शुरू करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन चियोग, देहना, कडरब और नाला गांवों में जनसभाएं कीं। इस दौरान लाखों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

मंत्री ने मशोबरा खंड के नाला पंचायत घर का लोकार्पण करते हुए कहा कि जो व्यक्ति सरकारी भवनों के निर्माण हेतु भूमि दान करेंगे, उनके नाम की पट्टिका उसी भवन में लगाई जाएगी। इस निर्णय की अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजहित में योगदान देने वालों को भविष्य की पीढ़ियां याद रखेंगी

इस अवसर पर स्थानीय निवासी भूप राम, जिन्होंने पंचायत घर के लिए 8 बिस्वा जमीन दान की, उन्हें सम्मानित किया गया। मंत्री ने पंचायत भवन की दूसरी मंजिल के लिए 30 लाख रुपये और दो महिला मंडलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की।

चियोग में मंत्री ने कहा कि पंचायत घर के निर्माणाधीन कार्य के लिए 40 लाख रुपये दिए जाएंगे ताकि हॉल समेत सभी कार्य पूरे हो सकें। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की छह सड़कों को एफआरए मंजूरी मिल चुकी है और फागू-धरेच मार्ग नाबार्ड योजना के तहत स्वीकृत है, जिसका कार्य मार्च 2026 तक शुरू होगा।

उन्होंने चियोग बाजार से गांव तक सड़क की मेटलिंग तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही चियोग बाजार में बिजली की तारों के जंजाल को हटाने, वर्षा शालिका के निर्माण, चड़ेल सड़क के लिए 2 लाख रुपये और लहाली सड़क के लिए 1 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

देहना पंचायत में मंत्री ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में 55 लाख रुपये के विकास कार्य पूरे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब पंचायत स्तर पर बजट तभी जारी होगा जब भूमि पंचायत के नाम दर्ज होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पहले की सरकारों ने बजट तो जारी किया, लेकिन धरातल पर खर्च नहीं हुआ, अब यह व्यवस्था बदलेगी।

कडरब पंचायत में मंत्री ने स्थानीय मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

चियोग क्षेत्र में तीन लिंक सड़कों — देहना से चियोग (1100 मीटर), चियोग बाजार वाया डोमेहर से चियोग गांव (1.5 किमी), और डोरन से खदली (1 किमी) — का शिलान्यास भी किया गया। इन सड़कों पर करीब 75 लाख रुपये की लागत आएगी जिससे स्थानीय लोगों और बागबानों को बड़ा लाभ मिलेगा।

नाला पंचायत घर के निर्माण पर 33 लाख रुपये खर्च हुए हैं जिसमें चार कार्यालय कमरे, दो शौचालय और एक सभागार शामिल है। इसमें प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवक के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं।

इस अवसर पर एसडीएम ठियोग डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, बीडीओ अंकित कोटिया, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, ग्राम प्रधान दिनेश जागटा, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष ऋषि राठौर, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोहन ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।