Follow Us:

आनी निजी बस हादसे में मरने वालों की संख्‍या तीन पहुंची, 39 घायलों में 25 गंभीर

|

 

  • बस करीब 100 मीटर नीचे खड्ड में गिर गई, मौके पर चीख-पुकार मच गई
  • हादसे की जांच जारी, तकनीकी कारणों से बस में खराबी की आशंका

Anni Road Accident Update : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बस हादसे में मरने वालों की संख्‍या तीन हो गई है। 39 घायलों में से पच्‍चीस गंभीर हैं। जिनका इलाज आईजीएमसी चल रहा है। बस हादसे का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस का पटा टूटने के कारण हादसा हुआ है।

बता दें कि सुबह हुए हादसे  निजी बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खड्ड में गिर गई। घटनास्थल पर बस के परखच्‍चे उड़ गए। पुर्जे-बुर्जे बिखर गए और यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 25 से अधिक यात्रियों को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य को आनी अस्पताल में भर्ती किया गया।

यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब एक निजी बस (एनपीटी) करसोग से आनी जा रही थी और श्वाड-नगान सड़क पर शकेलड़ के पास खड्ड में गिर गई। घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा। डीसी कुल्लू, तोरुल एस रवीश ने बताया कि मृतकों के परिवारों को फौरी राहत के रूप में 25-25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं, जबकि घायलों को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि दी गई।

घटना के बाद प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया और स्थानीय लोग, राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया। देर शाम तक, अधिकांश घायलों को शिमला और रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें बस की तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।