मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुलह और बचवाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और धीरा उप-तहसील को तहसील में स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त सुलह में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के उप-मण्डल को खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री बुधवार को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुलह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे, क्योंकि वह खराब मौसम के कारण अपने प्रस्तावित दौरे पर सुलह नहीं पहुंच सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़ जुमला में जल्द ही पूर्ण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा, क्योंकि वर्तमान में इस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में केवल चार ट्रेड में ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा यहां पर जल्द ही और अधिक ट्रेड शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ा है तथा देश पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। केन्द्र के मजबूत नेतृत्व ने पाकिस्तान के कुकृत्यों को उजागर किया है तथा आज विश्व समुदाय के बीच पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा है।
मंत्रियों ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी। उन्होंने 112.75 करोड़ रुपये की लागत से हमीरपुर-सुजानपुर-थुरल-मारण्डा सड़क के मॉल खड्ड पर स्पैन डबल लेन पुल की आधारशिला रखी तथा 2.16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हमीरपुर-सुजानपुन-थुरल-मारण्डा सड़़क के सुकड़ खड्ड पर डबल लेन स्पैन पुल का भी शिलान्यास किया। उन्होंने भवारना में नए स्तरोन्यन किए गए 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में 24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले अतिरिक्त आवास और भवारना में नवनिर्मित लोक निर्माण विभाग के मण्डल कार्यालय का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार जो नई दिल्ली मुख्यमंत्री के साथ थे, उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों को उठाया।