<p>जिला मंडी के सुंदरनगर में डोडवां स्थित विशेष बच्चों का स्कूल में बीते कल 'साकार' सेलिब्रेशन थीम पर आधारित वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक समारोह में हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमेन कारपोरेशन के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर मुख्यातिथि व न्यूयार्क से आए साकार संस्था के चीफ पैट्रन ई.अंबा प्रसाद वशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सुंदरनगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की प्रशंशा करते हुए कहा कि आम जनता के सहयोग से ही साकार संस्था भी चल रही है।</p>
<p>उन्होंने अपील की सभी समाजसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर विशेष बच्चों का सहयोग करें, जिससे यह भी समाज के साथ आगे बढ़ कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकें। इस अवसर बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा से बढ़ कर रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। वहीं, विशेष बच्चों की विभिन्न उपलब्धियों पर मुख्यातिथि ब्रिगेडियर खुशहाल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने उपरांत मौजूद लोगों को स्मृतिचिन्ह दिखा कर विशेष बच्चे खुशी से झूमते नजर आए।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी मिला सम्मान</strong></span></p>
<p>साकार सोसाइटी के वार्षिक समारोह में हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विसमेन कारपोरेशन के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने साकार को सामाजिक योगदान देने के लिए असहाय सेवा समिति के अध्यक्ष सीएल गुप्ता, रोटरी क्लब, व्यापार मंडल सुंदरनगर से नरेंद्र गोयल, बीबीएमबी से एसई एसपी शर्मा, देहरी स्थित वृद्धाश्रम के अध्यक्ष पीएस गुलेरिया, हॉस्पिटल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष बीबी कौशल, इंजीनियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं, ब्रह्मकुमारी सुंदरनगर शाखा से कमलेश ठाकुर, नेनीका एटरप्राइजिस, आर्ट ऑफ लिविंग,इंटरसोलर से अमित शर्मा, पूजा वालिया सहित अन्य गणमान्य लोगों और संस्थाओं को सम्मानित किया ।</p>
<p><span style=”color:#2980b9″><strong>ई अंबा प्रसाद ने विशेष बच्चों के लिए दिया 7 लाख का सहयोग</strong></span></p>
<p>साकार स्कूल के वार्षिक समारोह में संस्था के चीफ पैट्रन और न्यूयार्क से आए एनआरआई समाजसेवी ई. अंबा प्रसाद ने विशेष बच्चों के लिए चलाए जा रहे इस स्कूल की आयोजन समिति की भरपूर सराहना की। उन्होंने इसे एक नेक कार्य बताते हुए उपस्थित लोगों से संस्था को सहयोग करने की अपील करने के साथ अपनी ओर से 7 लाख रूपए का चेक संस्था को भेंट किया। वहीं, नरेंद्र खरबंदा की ओर से 12 हजार और सीएल गुप्ता ने 5100 रूपए का सहयोग दिया गया।</p>
<p><span style=”color:#8e44ad”><strong>मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे डिसेबल बच्चों के डे-केयर स्कूलों का मामला</strong></span></p>
<p>कार्यक्रम के मुख्यातिथि खुशहाल ठाकुर ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग को लेकर सहायता करने का कोई प्रावधान नहीं होना काफी हैरानी की बात है। उन्होंने कहा कि इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कानून में जो भी कमियां हैं उनको सरकार के साथ मिल बैठकर बात की जाएगी, जिससे उन कमियों को पूरा कर सकें। खुशहाल ठाकुर ने कहा कि इन विशेष बच्चों के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ इन तक पहुंच सके इसलिए डे-केयर स्कूलों के लिए सरकार के सहयोग से कोई प्रावधान किया जाएगा।</p>
<p> </p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…