हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च 2020 में ग्रीष्मकालीन स्कूलों की 10वीं और 12वीं कक्षा की सालाना डेटशीट जारी कर दी गई है। परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। सुबह 8.45 से 12.00 बजे तक परीक्षा होगी। सायं काल (1.45 से 5.00) में एसओएस के विद्यार्थियों की परीक्षाएं होंगी।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि विषयवार दिनांक सूची के संबंध में किसी अध्यापक/विद्यार्थी या विद्यालय प्रमुख का कोई प्रस्ताव/सुझाव हो तो लिखित रुप में बोर्ड कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से 20 दिसंबर तक प्रेषित कर सकता है, ताकि इन सुझावों पर विचार कर इसे अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के नियमित, अनियमित और राज्य मुक्त विद्यालय सेकेंडरी कोर्स की वार्षिक परीक्षा मार्च छह से शुरू होगी। रेगुलर/कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षा प्रात: 8:45 से 12 बजे तक होगी।
यहां देखें डेटशीट का शेड्यूल