जिला कांगड़ा में तीन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें मिंजग्राम निवासी तेहसील नूरपुर की 31 साल की महिलाा और 34 साल का पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों 27 मई को दिल्ली से लौटे थे। उनका 2 साल का बेटा पहले से ही कोविड सेंटर बैजनाथ में है। वहीं, दो लोगों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है।
जिला बिलासपुर के झंडुता उपमड़ल के क्षेत्र की एक 22 साल महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। यह महिला कुछ दिनों पहले दिल्ली से आई थी और इसका पति पहले ही पॉजीटिव आया है जिसका इलाज चल रहा है। जब यह महिला और उसका पति दिल्ली से लौटा था तो उन्हें होम कंवारटाइंन किया गया था जिससे कुछ समय बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। महिला को कोविड अस्पताल चांदपुर में ले जाने की प्रक्रिया प्रशासन के द्धारा शुरू कर दी गई है। उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि की है ।