नशीले पदार्थों के प्रयोग और इनकी तस्करी के विरुद्ध प्रदेश भर में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को एक व्यापक एवं प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस विशेष अभियान की कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिलाधीश कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने और नशा विरोधी मुहिम को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों तथा विभिन्न संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधीश ने संबंधित विभागों के जिला प्रमुखों को इस अभियान के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने तथा ड्रग्स विरोधी अभियान के दौरान प्रत्येक दिन के लिए विभिन्न गतिविधियों का कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के शुभारंभ अवसर पर 15 नवंबर को जिला मुख्यालय के अलावा उपमंडल और विकास खंड स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।