Follow Us:

बिलासपुरः खुदाई के काम में लगे मजदूरों को मिली पुरातन काल की वस्तुएं

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के उपतहसील भराड़ी के  ग्राम पंचायत गतवाड के लड्यानी गांव में चल रहे खुदाई काम में मजदूरी कर रहे मजदूरों को  वार्ड नंबर 1 में काफी मात्रा में पुरातन काल की वस्तुओं का खुदाई के समय मिलना शुरू हुआ। जिसे देख कर वहां काम कर रहे मजदूर हैरान हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी  भूमि के मालिक हंसराज शर्मा को दी गई मालिक ने मौके पर पुराने काल की वस्तुएं देख कर पंचायत के वार्ड सदस्य को सूचित किया गया और पुरानी वस्तुएं दिखाई।

उन्होंने देखा कि खुदाई करते समय  पुरातन काल की पूजा में उपयोग होने वाले दीपक, बहुत बड़े बट और चकोडू किस्म की सामग्री वहां से निकल रही है और सामग्री निकलने का क्रम लगातार जारी है। उसी के साथ जब वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की गई  तो उन्होंने बताया कि हमे ऐसा कोई पता नहीं है कि कभी कोई बस्ती थी या कोई समुदाय यहां रहता था। यह उसकी जानकारी उन्हें  नहीं हैं लेकिन उनके सुनने में आया था  कि यहां बहुत साल पहले कुछ पुराने काल की मूर्तियां भी मिली थी। वार्ड सदस्य ने इसकी जानकारी घुमारवीं एसडीएम को  दी है विभाग की टीम ही इन पुराने समय की वस्तुएं चेक करके ही कुछ बता पाएगा।