Follow Us:

शहीद की मां को गले लगाकर बोले बीजेपी सांसद, मैं भी आपका ही बेटा हूं

|

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर जम्मू में शहीद हुए कुलदीप राय के परिजनों से मुलाकात कर शोककुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। सांसद शहीद के परिजनों से मिलने उनके घर गए थे।

इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमर शहीद कुलदीप राय ने अपने परिवार समेत पूरे हमीरपुर और हिमाचल का नाम रोशन किया है। ठाकुर ने कहा कि उनकी बहादुरी को मेरा सलाम है और मुझे गर्व है कि मेरा संबंध उस माटी से है जो कुलदीप राय जैसे योद्धा की जन्मभूमि है।

यही नहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी क्षति अपूर्णनीय है और मेरी संवेदनाएं शोककुल परिवार के साथ हैं। शहीद के परिवार को सरकार से जल्द से जल्द हर संभव मदद दी जाएगी।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में हुए आतंकवादी हमले में हमीरपुर के कुलदीप राय शहीद हो गए थे। हमीरपुर की टिक्कर खतरियां पंचायत के कुलदीप राय (56) नववर्ष की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) पर आतंकी हमले में शहीद हुए थे।