<p>केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नादौन में लगभग 5 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने यहीं से ऑनलाइन माध्यम से गांव भदरोल में 2 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन और साढे तीन लाख रुपए से बने महिला मंडल भवन बैहरड़ का भी लोकार्पण किया। इसके बाद अस्पताल परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अरबों रुपए के पैकेज देकर राज्य के चहुंमुखी विकास को बहुत बड़ी रफ्तार दी है। हिमाचल को 50 वर्ष के लिए 450 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए भी भारी-भरकम बजट दिया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश को हाल ही में 282 करोड़ की किश्त जारी की गई है। नादौन की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना सहित प्रदेश की कई परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी दी गई है।</p>
<p>अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देश का ऐसा इकलौता लोकसभा क्षेत्र है। जिसे केंद्र सरकार ने तीन-तीन मेडिकल संस्थान दिए हैं। इनमें बिलासपुर में एम्स पर 1100 करोड़, ऊना में पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर पर 550 करोड़ और हमीरपुर के मेडिकल कालेज पर 322 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। नादौन में लगभग 12 करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय, कांगू स्कूल में 92 लाख का भवन, शूटिंग रेंज, बलडूहक में 71 लाख का पुस्तकालय भवन और अन्य विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>कृषि बिल पर भ्रम फैला रही है कांग्रेस</strong></span><br />
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हाल ही में संसद में पारित किए गए कृषि बिलों पर कांग्रेस पार्टी भ्रम फैला रही है। कांग्रेस की सरकारों ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और अब जब मोदी सरकार इन्हें लागू करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है तो कांग्रेस के नेता किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। मोदी सरकार के छह साल के कार्यकाल में विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर्गत किसानों को 75हजार करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया गया है। केंद्र सरकार ने कृषि बिलों के माध्यम से किसानों और ज्यादा एवं लाभप्रद विकल्प उपलब्ध करवाए हैं। इनके अलावा कृषि क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए बजट में एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे आने वाले वर्षों में कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।</p>
<p><span style=”color:#8e44ad”><strong>कोरोना काल में देश को रुकने नहीं दिया मोदी ने</strong></span><br />
कोरोना संकट की चर्चा करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौर में भी देश को रुकने नहीं दिया। संकट के दौरान उन्होंने हर वर्ग को राहत प्रदान की है। अनुराग ने सभी लोगों से प्रधानमंत्री की ऐहतियात बरतने की अपील का गंभीरता से पालन करने तथा कोरोना को हल्के में न लेने का आह्वान किया। जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।</p>
<p> </p>
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…
Himachal Congress Reorganization: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन को पुनर्गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो…
Hardoi road accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के…
Post-Monsoon Drought Himachal: हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीनों से बारिश न होने के…
Daily Horoscope November 25: सोमवार का दिन कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव और नई…