सांसद अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चल रहे सांसद स्टार खेल महाकुंभ को लेकर कहा कि इसके माध्यम से प्रदेश में ढेरों प्रतिभाएं निकल कर सामने आ रही हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद स्टार खेल महाकुम्भ में युवाओं का बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना खेलों और प्रदेश को आगे बढ़ाने के प्रति उनका लगाव दिखाता है।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन का स्टार ऑफ द मैच का ख़िताब अपने नाम कर रहे हैं। सिर्फ़ हमीरपुर में ही अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं के 535 स्टार ऑफ द मैच के खिलाड़ी निकल कर सामने आए हैं। इन खिलाड़ियों में सही मार्गदर्शन और उचित प्रशिक्षण के माध्यम से बड़े प्लेटफ़ॉर्मों पर प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा मानना है कि किसी व्यक्ति के समग्र विकास और राष्ट्रनिर्माण में खेलों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण और पंचायत स्तर पर बहुत सी अनूठी प्रतिभाएं मौजूद हैं जो कि इस आयोजन के माध्यम से धीरे धीरे निकल कर सामने आ रही हैं। देखने वाली बात है कि अगर सिर्फ़ हमीरपुर जिले से 535 स्टार ऑफ द मैच खिलाड़ी निकल कर सामने आए हैं तो फिर पूरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से निकल कर आने वाले ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की संख्या प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने में को नई ऊर्जा का प्रसार करेगी।