केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने 'फादर्स-डे' के मौके पर अपने फेसबुक पेज पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है। ढाई साल के अनुराग की ये फोटो खूब देखी भी जा रही है। यह फोटो उस समय की है जब एक साधारण धूमल परिवार था और प्रेम कुमार धूमल उस समय प्रॉफेसर हुआ करते थे और जालंधर से हमीरपुर का सफऱ बस में हुआ करता था। इसके बाद धूमल प्रदेश बीजेपी में अपनी जड़ें जमाने वाले नेता बन गए। जिन्होंने 2 बार वीरभद्र सिंह को राजनीतिक मंच से पटखनी दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए।
अब अनुराग की यह फोटो चर्चा में है। फोटो तो बचपन की है लेकिन जीस सादगी के साथ इसे दिखाया गया है उसी से कहा जा सकता है कि उनकी सोच कितनी सकारात्मत हो चुकी है। वहीं, फादर्स-डे के मौके पर उन्होंने इस फोटो को आम जनता के बीच लाकर अपनी सादगी को प्रमाणित कर दिया है। आम जनता से उनका यह लगातार संपर्क उन्हें प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सादगी वाले नेताओं की कतार में खड़ा करता नजर आ रहा है।