➤ अनुराग सिंह ठाकुर बोले — “आरजेडी ने जब-जब सत्ता पाई, तबाही मचाई”
➤ कहा — “जंगलराज में अपराधियों को मुख्यमंत्री कार्यालय का संरक्षण”
➤ एनडीए सरकार को बताया सुशासन और विकास की प्रतीक, जनता से समर्थन की अपील
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से पांचवी बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आयोजित बाइक रैली और युवा चौपाल में भाग लिया। उन्होंने आरजेडी और महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “जब-जब आरजेडी सत्ता में आई है, तब-तब बिहार में तबाही मचाई है।”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में बिहार को “सुशासन और विकास का मॉडल” दिया, जबकि आरजेडी के शासनकाल में जंगलराज चरम पर था। उन्होंने कहा — “जब 2005 में हमारी सरकार आई, तो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की छत्रछाया में पल रहे अपराधियों को जेल के अंदर डाला गया। अब वही लोग बिहार को मंगलराज से फिर जंगलराज की ओर ले जाने की साजिश रच रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि आरजेडी शासन में अपराधियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से संरक्षण मिलता था, महिलाओं की आबरू लूटी जाती थी, और अपहरण उद्योग की तरह फलता-फूलता था। “बिजली कटौती इतनी होती थी कि कई-कई हफ्तों तक रोशनी नहीं आती थी, ताकि कोई पढ़ाई न कर सके, कोई उद्योग न लगा सके। यह अंधेरे और दहशत का युग था,” उन्होंने कहा।
भाजपा नेता ने लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और जमीन घोटाले के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा — “लालू परिवार ने गरीबों से नौकरी के नाम पर उनकी जमीनें हड़पीं। तेजस्वी बताएं कि इस करप्शन में उनकी हिस्सेदारी कितनी थी? तीन पीढ़ियों को इस परिवार ने बर्बाद किया है, मगर आज तक ना कोई शर्म है, ना पछतावा।”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि महिलाओं पर सबसे अधिक अत्याचार लालू शासन में हुए। उन्होंने कहा — “सड़कें टूटी थीं, पुल नहीं बनते थे, गर्भवती महिलाएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती थीं। आरजेडी राज में महिलाएं घर से निकलने से डरती थीं। अब डबल इंजन सरकार में महिलाएं सेना और पुलिस तक में अपनी जगह बना रही हैं।”
उन्होंने बिहार के युवाओं और महिलाओं से अपील की कि वे एनडीए के सुशासन को जारी रखने के लिए भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं।



