Follow Us:

APG शिमला यूनिवर्सिटी को मिला मानव संसाधन मंत्रालय का ‘स्वयंप्रभा’ NPTEL ऑनलाइन स्टडी करवाने का प्रोजेक्ट

|

कोरोना संकट के दौर में भी एपी गोयल यूनिवर्सिटी शिमला अपने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने में सक्षम और पूर्ण रूप से सफल रहा है। इसको देखते हुए बुधवार को एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के चैप्टर में एक और सफलता दर्ज हुई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन और फैकल्टी द्वारा अभी तक करवाई गई सफलतापूर्ण ऑनलाइन स्टडी और सुलभ अध्यन सामग्री उपलब्ध करवाने और ऑनलाइन टेस्ट में अव्वल रहने पर मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी की और से 'स्वयं प्रभा' ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत नेशनल प्रोग्राम ऑन टीचिंग लर्निंग-एनपीटीईएल लोकल चैप्टर का प्रोजेक्ट प्राप्त हुए है।

इसके जरिए अब एपीजी शिमला विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को और अधिक बेहतर ढंग से सभी कोर्स की ऑनलाइन पढ़ाई करवाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्टडी मटेरिअल से लेकर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने में और अधिक आसानी हो। विद्यार्थी 24 घंटे अपने डैश बोर्ड पर अपने कोर्स के स्टडी मटेरिअल का अवलोकन कर सकें।

इस प्रोजेक्ट की सफलता का श्रेय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील ठाकुर, इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. डॉ. आनंद मोहन और एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. आरके चौधरी को जाता है। इस प्रोजेक्ट को हासिल करने पर कुलपति चौधरी ने डॉ. सुनील ठाकुर को उनकी मेहनत के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में एक मात्र विश्वविद्यालय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। कुलपती चौधरी ने कहा कि अब इस प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने में और निखार आएगा और विद्यार्थी क्लासरूम स्टडी जैसा माहौल महसूस करेंगे।