जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के तहत 2 पटवार वृत्तों में अंशकालीन श्रमिकों के पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए एसडीएम बल्ह डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि इच्छुक औऱ पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन सादे कागज पर सम्बन्धित दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित छायाप्रतियों सहित 20 मार्च, 2020 शाम 5 बजे से पहले उपमण्डलाधिकारी बल्ह के कार्यालय में जमा करवा सकते है। इसके उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदक सम्बन्धित पटवार वृत्त के तहत मुहाल/ग्राम मुहाल/ग्राम पंचायत/नगर पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता, आयु, मानदेय
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास अनिवार्य है। 1 जनवरी, 2020 को आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट होगी।चयनित उम्मीदवार को 3500 रूपये प्रमिमाह मानदेय दिया जाएगा।
आवेदन पत्रों की जांच औऱ सत्यापन
पटवार वृत भंगरोटू हेतु किए गए आवेदनों औऱ दस्तावेजों की जांच 24 मार्च जबकि पटवार वृत डडोह के लिए 25 मार्च को प्रातः 11 बजे एसडीएम कार्यालय बल्ह में होगी। आवेदक को अपने दस्तावेजों सहित सत्यापन व जांच हेतु एसडीएम कार्यालय बल्ह में उक्त तिथि पर उपस्थित होना होगा इसके लिए अलग से सूचना नहीं दी जाएगी। जो आवेदक उक्त तिथियों को उपस्थित नहीं होंगे उनके आवेदन पत्र रदद कर दिए जाएंगे। चयन करने का मापदण्ड योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। जिसके तहत दसवीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना 85 अंक में से की जाएगी।
प्रदेश सरकार द्वारा घोषित पिछडा क्षेत्र या ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो 1 अंक, भूमिहीन प्रमाण पत्र, परिवार जिसे पास एक हैक्टेयर से कम भूमि हो, सम्बन्धित राजस्व अधिकारी, तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र यदि हो तो 2 अंक। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी बेरोजगार प्रमाण पत्र जिसके अनुसार प्रार्थी औऱ उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी औऱ अर्ध सरकारी नौकरी में कार्यरत न हो के लिए 2.5 अंक।
सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी 40 प्रतिशत या इससे अधिक हानि/दिव्यांगता/दुर्बलता प्रमाण पत्र यदि कोई हो के लिए 1 अंक, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्कॉउट एंड गाईड औऱ राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में मेहल विजेता यदि कोई हो के लिए 1 अंक, एकल पुत्री/अनाथ प्रमाण पत्र के लिए 1 अंक, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय सभी साधनों से 40 हजार से कम हो के लिए 2.5 अंक, सरकारी या अर्द्यसरकारी संगठन में इस पद से सम्बन्धित 5 वर्ष के अनुभव प्रमण पत्र के लिए 2.5 अंक, विध्वा, तलाकशुदा निराश्रित, एकल महिला प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो के लिए 1.5 अंक निर्धारित किए गए हैं। इन पदों हेतु किसी प्रकार की जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार एसडीएम बल्क के कार्यालय दूरभाष (01905-242001) पर सम्पर्क कर सकते हैं।