Follow Us:

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिये 31 दिसंबर तक करें आवेदन

नवनीत बत्ता |

उपनिदेशक सैनिक कल्याण स्कवाड्रन लीडर मनोज राणा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि अब 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर, 2019 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्स के लिए विस्तृत जानकारी केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट   www.ksb.gov.in  पर उपलब्ध है। इसके अलावा अधिक जानकारी उनके कार्यालय दूरभाष संख्या 01892.223279 से भी प्राप्त की जा सकती है।

सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रोफेशनल कोर्सों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान है। इस योजना के तहत आर्टिटेक्चर, बीई, बीटेक, एग्रीकल्चर, अप्लाइड आर्ट एंड क्राफ्ट, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल, पत्रकारिता मास कम्यूनिकेशन, मीडिया एजूकेशन, टीचर ट्रेनिंग, बीसीए और अन्य इंटिग्रेटेड कोर्स करवाए जा रहे हैं। यह कोर्स सरकारी नियामक निकायों यूजीसी, एमएचआरडी, एआईसीटीई और डीसीआई से मान्यता प्राप्त हैं। आवेदन करने के उपरांत आवेदन के दस्तावेजों की छाया प्रतियां उनके कार्यालय में जमा करवाएं।