Follow Us:

नवोदय विद्यालय पपरोला में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए करें ऑनलाइन आवेदनः DC कांगड़ा

|

जिला कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 29 दिसंबर 2020 कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कक्षा छठी में दाखिले के लिये शैक्षणिक सत्र 2021-22 की प्रक्रिया 22 अक्तूबर से शुरू की गई थी और कोविड-19 के चलते अब ऑनलाइन की आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये विद्यार्थी का पांचवी कक्षा पास होना अनिवार्य है। दाखिले के लिये 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं और एक-तिहाई सीटें केवल छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि दाखिले के लिये 10 अप्रैल, 2021 को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिये विद्यार्थी नवोदय विद्यालय वेबसाईट   https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission&JNVST/JNVST&class/  या  www.navodaya.gov.in  से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि नवोदय विद्यार्थी बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। नवोदय विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी विशेष तरजीह दी जा रही है ताकि बच्चों के हुनर को तराशा जा सके। नवोदय एक आवासीय विद्यालय और विद्यार्थियों को हर समय शिक्षकों का उचित मागदर्शन भी मिलता है। नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र प्रत्येक क्षेत्र अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।