Follow Us:

रंग लाया किसान संघर्ष समिति का आंदोलन, आढ़ती ने लौटाई किसानों की बकाया राशि

पी. चंद |

कोटखाई में एक दोषी आढ़ती के विरुद्ध बागवानों ने जो FIR की थी उसमें दोषी आढ़ती ने आज प्रभावित बागवानों का बकाया भुगतान कर दिया है। यह भुगतान SIT के माध्यम से किया गया है। यह किसानों और बागवानों के संगठित आंदोलन की जीत है। किसान और  बागवान मंडियों में हो रही इस धोखाधड़ी और शोषण के विरुद्ध पिछले कुछ समय से संगठित होकर आंदोलन कर रहे हैं।

यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक इस धोखाधड़ी और शोषण को बंद कर किसानों और बागवानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य और उसका समय पर उनको भुगतान न किया जाता हैं। किसान संघर्ष समिति ने कहा कि 24 जून को किसान संघर्ष समिति किसानों व बागवानों को संगठित कर ब्लॉक व उपमंडल स्तर पर मुख्यमंत्री को मांगों को लेकर एक ज्ञापन देगी और मांग करेगी कि सरकार इस पर तुरंत कार्यवाही करें।