Follow Us:

मातृभूमि की रक्षा के लिए जान देने वाले जवानों की याद में मनाया जाता है सशस्त्र सेना झंडा दिवसः अमित कश्यप

पी. चंद, शिमला |

सशस्त्र सेना झंडा दिवस हर साल 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि यह दिवस उन जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपना जीवन मातृभूमि की रक्षा के लिए न्यौछावर किया था। उन्होंने बताया कि हमारे सशस्त्र बलों की वीरता के कारण ही आज हमारी सीमाएं और आंतरिक व्यवस्था सुरक्षित बनी हुई है।

उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि झंडा दिवस सशस्त्र बलों का देश के प्रति दायित्व को रेखांकित और इंगित करता है। इसमें अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि इसमें जो अंशदान इक्ट्ठा होता है उन्हें शहीदों और उनके परिवारजनों के कल्याण हेतु उपयोग किया जाता है।