सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडिय एस.के.वर्मा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ध्वज लगाया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए अंशदान भी दिया और साथ ही प्रदेश के लोगों से भी उदारतापूर्वक योगदान करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में हमारे बहादुर जवानों ने अपने प्राणों को न्यौच्छावर कर देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य के दूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सेना झंडा दिवस 1 से 31 दिसंबर, 2018 तक मनाया जा रहा है।
उन्होंने राज्य के लोगों से इसमें उदारतापूर्वक योगदान करने का आग्रह किया क्योंकि, यह राशि आवश्यकता के समय सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की सहायता करने में मददगार सिद्ध होगी।