➤ झाकड़ी आर्मी एरिया में सेना का इंजीनियर 40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
➤ CBI शिमला की टीम ने शाम 7 बजे दबिश देकर पकड़ा सैन्य अधिकारी
➤ बिल पास करने के बदले ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी
CBI Raid: हिमाचल प्रदेश के रामपुर के झाकड़ी स्थित आर्मी एरिया में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेना के सहायक गैरिसन इंजीनियर (AGE) को ₹40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। अधिकारी पर आरोप है कि उसने एक ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

पीड़ित ठेकेदार ने इस रिश्वत की शिकायत सीबीआई शिमला शाखा में की थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश चहल के नेतृत्व में सीबीआई की टीम ने एक जाल बिछाया और तय समय पर रिश्वत लेते हुए सैन्य अधिकारी को धर दबोचा।
सीबीआई टीम ने पकड़े गए अधिकारी के घर और कार्यालय में देर रात तक तलाशी अभियान चलाया। साथ ही अब उसके बैंक खातों की भी जांच की जाएगी ताकि रिश्वत से संबंधित अन्य लेनदेन और नेटवर्क का भी पता लगाया जा सके।
पकड़े गए अधिकारी को सीबीआई स्पेशल कोर्ट, शिमला में पेश किया जा रहा है, जहां उसकी रिमांड या न्यायिक हिरासत को लेकर फैसला लिया जाएगा। इस मामले ने रक्षा प्रतिष्ठानों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सख्त संदेश दिया है।
आत्मा सोलन का अभिनव प्रयास, जैविक खेती से बदल रही किसान की तकदीर



