Follow Us:

चंबा: बीमार जवान को लेने निर्माणाधीन हेलीपैड पर अचानक उतरा आर्मी का हेलीकॉप्टर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विकास खंड सलूणी के कुंडी क्षेत्र में रविवार को अचानक सेना का हेलीकॉप्टर उतरने से लोगों में खलबली मच गई। खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमलों के अलर्ट के बीच सेना का हेलीकॉप्टर उतरने से लोगों में डर पैदा हो गया कि कहीं बॉर्डर एरिया में कोई संदिग्ध हलचल हुई है।

कुंडी में बन रहे नए हेलीपैड में हेलीकॉप्टर के उतरते ही आसपास क्षेत्र के लोग पहुंच गए। हेलीकॉप्टर से उतरे सेना के जवानों ने ग्रामीणों को समझाया कि घबराने की कोई बात नहीं है। साइकिलिंग दल के साथ जम्मू जा रहा सेना का एक जवान भांदल में शनिवार को अचानक बीमार हो गया है। उस जवान को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर आया है।

सेना के जवानों का एक दल साइकिल पर डलहौजी से वाया पद्धरी जोत होते हुए जम्मू-कश्मीर के लिए निकला है। शनिवार को यह दल भांदल में पहुंचा तो एक जवान की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए अन्य जवानों ने हेलीकॉप्टर की मदद मांगी।

रविवार दोपहर को हेलीकॉप्टर बीमार जवान को लेने सलूणी के कुंडी पहुंचा था। नायब तहसीलदार विनोद कुमार ने बताया कि घायल जवान को लेने के लिए कुंडी में सेना का हेलीकॉप्टर आया था। ग्रामीण थोड़ी देर के लिए घबरा गए थे। बाद में उन्हें हेलीकॉप्टर आने का कारण बताकर समझा दिया गया। बॉर्डर एरिया में पुलिस बल मुस्तैद है।