Follow Us:

योल कैंट से लापता आर्मी जवान, बठिंडा से बरामद की गई रायफल

समाचार फर्स्ट |

जिला मुख्यालय धर्मशाला के आर्मी कैंट योल से सेना के एक जवान द्वारा रायफल और 20 गोलियां लेकर ड्यूटी से गायब होने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने पंजाब के बठिंडा से हथियार बरामद कर लिए है लेकिन फौजी अभी भी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार योल कैंट में कुछ समय पहले ही आई रैजिमेंट के जवान मंगलवार को दिन के सवा एक बजे ड्यूटी के लिए भेजा गया। इस दौरान जैसे ही रैजिमेंट के हवलदार ने डयूटी पर जाकर देखा तो जवान वहां से गायब था।

अपने स्तर पर जवान को ढूढने का प्रयास किया लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चला तो रात 11 बजे पुलिस चौकी योल में शिकायत दर्ज करवाई। बुधवार को पुलिस ने बठिंडा से आर्मी जवान के भाई के घर से रायफल और गोलियां बरामद कर ली है, लेकिन जवान अभी भी फरार है।